रेवाड़ी, 2 जून . रेवाड़ी में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘साथी अभियान’ की शुरुआत की गई है. इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद और उपेक्षित निराश्रित बच्चों तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है. अभियान के अंतर्गत एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो बच्चों की पहचान, आधार कार्ड पंजीकरण, प्रशिक्षण और अन्य सहायता सेवाओं के समन्वय का कार्य करेगी.
सीजेएम अमित वर्मा ने सोमवार को बताया कि साथी अभियान का मुख्य उद्देश्य रेवाड़ी जिले के कमजोर और उपेक्षित निराश्रित बच्चों की कानूनी पहचान स्थापित करना है, ताकि वे अपने मौलिक अधिकारों और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. इसके अंतर्गत बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे, उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा उन्हें विभिन्न सरकारी सेवाओं से जोड़ा जाएगा.
इस अभियान की जिला स्तरीय समिति में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, किशोर पुलिस इकाई के अधिकारी, चाइल्ड केयर संस्थाओं के प्रतिनिधि, पैनल अधिवक्ता, डीएलएसए के पैरा लीगल वॉलंटियर्स तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि साथी अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रशासनिक इकाइयों, संबंधित विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जागरूक नागरिकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है, ताकि कोई भी बच्चा उपेक्षित न रह जाए और वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म की रिलीज से पहले रची जा रही थी खौफनाक साजिश, पुलिस ने समय रहते लिया बड़ा एक्शन
भीषण हादसे का शिकार हुई श्रद्धालुओं से भरी बस! आग में जलकर एक की मौत, दर्जनों लोग लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने ध्वस्त किया सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड, इस मामले में की द्रविड़ और सहवाग की बराबरी
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
लंच या डिनर में खाने के लिए परफेक्ट हैं गोअन बटाटा भाजी, नोट करें आसान रेसिपी