रायपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर से लगे ग्राम उमरिया के पेट्रोल पंप में हुए लूट व हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में समीर टंडन निवासी गातापार अभनपुर, कुनाल तिवारी निवासी बस स्टैंड अभनपुर रायपुर है। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल एवं अन्य मशरूका जब्त की गई। मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है।
रायपुर एसएसपी डाॅ. लाल उम्मेद सिंह ने आज गुरुवार को पत्रकारों के सामने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में बीते 16 जुलाई 2025 को मोटर सायकल सवार अज्ञात 2 व्यक्ति पेट्रोल भरवाने गये थे। पेट्रोल भरवाने के दौरान दोनों व्यक्ति पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपये दिया। चिल्हर की बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ। इस दौरान कर्मचारी अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखे रुपये को देखकर आरोपितों के द्वारा रुपये लूटने की नियत से अपने पास रखे चाकू से अनिल गायकवाड़ पर वार कर उसके हाथ में रखें नकदी रकम को लूट लिये। इसी दौरान पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी योगेश मिरी आवाज सुनकर दोड़कर बाहर आया और उन्हें पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपितों के द्वारा उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल ले जाने के दौरान योगेश मिरी 26 वर्ष निवासी ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर की मौत हो गई एवं अनिल गायकवाड 22 वर्ष निवासी गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर का उपचार जारी है।
घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन व मुखबीर सूचना पर आरोपितों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन एवं कुनाल तिवारी के रूप में हुई। घटना के चंद घंटों के भीतर पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
क्यूबा के समर्थन में अभियान चलाएगा एआईपीएसओ हिमाचल
हमीरपुर के आदर्श वर्मा बने भारतीय सेना में मेजर जनरल, सीएम सुक्खू ने दी बधाई
ऑपरेशन सिंदूर में साहस तथा वीरता के लिए जवान अमित कुमार कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित
देश में कम दर पर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना होगा: खाद्य मंत्री राजपूत
मप्रः जिला खेल अधिकारी-संविदा युवा समन्वयकों की राज्य स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को