धमतरी।, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद नगर पालिका में लंबे समय से अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायी पर अब जाकर कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार कुरुद नगर के बीचोंबीच स्थित दाऊ गंगा प्रसाद व्यावसायिक परिसर सुपर मार्केट की दुकान नंबर 25 मूलतः अजजा वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन पिछले साढ़े पांच साल से अन्य व्यक्ति इस पर कब्जा जमाकर कारोबार चला रहा है।
नगर पालिका निकाय की ओर से दुकान संचालक को अब तक दो बार दुकान खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है। इतना ही नहीं, उससे दो लाख से अधिक की राजस्व की राशि जमा कराने का निर्देश भी जारी हुआ था। बावजूद इसके, न तो दुकान खाली की गई और न ही राजस्व राशि जमा कराई गई। बुधवार को नगर पालिका राजस्व प्रभारी अधिकारी टीम और दलबल के साथ उक्त दुकान पहुंचे। मौके पर दुकान संचालक से जवाब-तलब किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त दुकान को तोड़कर नए स्वरूप में तैयार किया गया है, जो कि पूर्णतः अवैध निर्माण है। इस पर अधिकारी ने तत्काल अवैध रूप से तोड़ी गई दीवार को सील करने और दुकान खाली करने का निर्देश दिया। इस संबंध में नपा कुरुद सीएमओ ने महेंद्र राज गुप्ता ने कहा कि संबंधित दुकानदार द्वारा राजस्व राशि पटा दी जाती है तो एफआईआर दर्ज नहीं होगा। दो तीन दिन के अंदर दुकान सील की जाएगी। अवैध निर्माण को तोड़कर दुकान को पुनः मूल स्थिति में लाया जाएगा
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Rise and Fall: धनश्री ने कहा पवन सिंह करते हैं फ्लर्ट, रहूंगी उनसे दूर
शहद संग दो मसालों का कमाल: सीने की जकड़न और बलगम से मिलेगी राहत
Brutal Murder Of Indian In America : अमेरिका में भारतीय नागरिक की नृशंस हत्या, पत्नी और बेटे के सामने हमलावर ने कुल्हाड़ी से काट दिया सिर
पंजाब में हथियार तस्करी का भंडाफोड़: 18 पिस्तौल और 42 मैगजीन बरामद, 2 गिरफ्तार
GST कटौती का सीधा असर; भूल जाएं पुराना प्राइस, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्टिवा हुई इतनी सस्ती