बगैर पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था अस्पताल
घटना के बाद अस्पताल संचालक फरार, स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा
भदोही, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । औराई के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद बुधवार को एक महिला की मौत के हड़कंप मच गया। मामला डीएम के संज्ञान में आते ही अस्पताल को सीज कर दिया गया है। उधर अस्पताल संचालक फरार बताया गया है।
भदोही के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष चक ने बताया है कि औराई के त्रिलोकपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। इस मामले की खबर जब मुझे पता चली तो मैं जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इस अस्पताल को सीज किया जा रहा है। एसडीएम औराई और और कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुईं।
सीएमओ ने बताया कि यह अस्पताल बिना किसी पंजीकरण के चलाया जा रहा था। यहां महिलाओं की डिलीवरी कराईजा रही थी।मरीज भर्ती किए जा रहे थे। मिर्जापुर की एक महिला को यहां प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। इसकी खबर मिलने के बाद दो डिप्टी सीएमओ काेमामले की जांच सौंप गई। इसके बाद खुद वहां पहुंचकर अस्पताल सीज कराया। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषी अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि औराई में तीन फर्जी अस्पताल और संचालित किए जाने का मामला संज्ञान में आया औ, जिस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
You may also like
बिहार में चुनाव से पहले 6 आईपीएस अधिकारियों और 26 डीएसपी का स्थानांतरण
बिग बॉस 19 का ट्रेलर आउट, इस बार ड्रामा नहीं डेमोक्रेसी वाला ट्विस्ट
घर में बनी थाली की कीमत में इस वर्ष जुलाई में 14 प्रतिशत की गिरावट हुई दर्ज
5 हो या 10 मिनट, खुद के लिए जरूर निकालें समय: जैकलीन फर्नांडीज
Video viral: हैवानियत का वीडियो देख कांप उठेगा आपका भी कलेजा, बताने पर गोली मारने की दी धमकी...