धमतरी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवाजी प्रभात शाखा में राखी के अवसर पर शनिवार नौ अगस्त को सुबह छह बजे रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। तत्पश्चात रानीबगीचा सेवा बस्ती में जाकर स्वयंसेवकों ने वहां के निवासियों को रक्षासूत्र राखी बांधकर मुंह मीठा कराया।
नूतन स्कूल परिसर सुबह छह बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर संघचालक रामलखन गजेन्द्र उपस्थित थे। वहीं अध्यक्षता वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप राव कृदत्त ने किया। मुख्य वक्ता शाखा कार्यवाह राजू सोनकर ने रक्षा बंधन त्यौहार से संघ का संबंध को परिभाषित किया। श्री सोनकर ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक सेवा बस्ती में जाकर सभी बंधुओं को रक्षा सूत्र बांधकर आपसी प्रेम, बंधुत्व की भावना और मां भारती के पुत्र समझकर भाईचार फैलाते हैं।
उद्बोधन पश्चात सभी संघ के स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को राखी बांधी। साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने नीम और बेल के वृक्ष को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। अंत में जाकर रानीबगीचा कुष्ठ आश्रम और बांसपारा में जाकर वहां निवासरत भाइयों को राखी बांधी। इस अवसर पर शिरोमणि राव घोरपड़े, विनोद राव रणसिंह, दिनकर राव चव्हाण, मोहन राव रणसिंह , शिवाजी साहू, राजकुमार पटेल, योगेश साहू, नितेश कुंभकार, नील पटेल, पवन कौशिक , धनेश्वर यादव, नेहिल गजेंद्र, शिवनारायण छाटा, ऋषिकांत सिन्हा, नगर प्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिस्ट आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Aaj Ka Panchang : सोमवार को भाद्रपद प्रतिपदा, जानिए किस समय कोई भी कार्य करना रहेगा शुभ और राहुकाल का पूर्ण विवरण
शकरकंद के पत्तों की चाय बनाकर पीयें, परिणाम जानकर हैरान हो जाएंगे
PM Modi Karnataka Visit: 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन, पीएम मोदी आज करेंगे कर्नाटक का दौरा
मॉर्निंग की ताजा खबर, 10 अगस्त: जगदीप धनखड़ 'लापता', ट्रंप को मिली चेतावनी, पाकिस्तान को लेकर सबसे बड़ा खुलासा... पढ़ें अपडेट्स
CM देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए खुलेंगे 10 बचत समूह मॉल