अनूपपुर, 4 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भोलगढ के सोनटोला मे मंगलवार की दोपहर से लापता बालक-बालिका के शव देर रात गांव के ही एक कुएं से पुलिस ने बरामद किए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों के साथ देर रात तक घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ गांव के सोनटोला में मंगलवार की दोपहर चार-चार वर्ष के बालक-बालिका के लापता होने की सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के साथ कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन सहित पुलिस अधिकारियों ने देर रात तक घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ पुलिस लापता बालक संतोष बैगा पुत्र आकाश बैगा एवं परी बैगा पुत्र जेठू बैगा की तलाश आसपास के सोननदी, तालाब, बांध एवं अन्य स्थलों पर कर रही थी। इसी दौरान देर रात दोनों के शव गांव के समयलाल बैगा के कुएं में उतरते हुए मिले। पुलिस ने शव बरामद कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बुधवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों सौंप दिए। ग्रामीणो एवं पुलिस के अनुसार दोनों बालक-बालिका खेलते हुए अचानक कुएं में गिर जाने की संभावना बतायी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
पेड़ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं˚
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक˚
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है˚
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान˚
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स