सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . बागडोगरा के बैंगडूबी आर्मी कैंप से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नंद मंडल है. उसके Indian पहचान पत्र के अनुसार वह जलपाईगुड़ी का रहने वाला है, लेकिन असल में वह बांग्लादेश के मुंशीगंज का निवासी है. सूत्रों के अनुसार, बैंगडूबी आर्मी कैंप इलाके में काम चल रहा है. आरोपित सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था. आरोप है कि तीन चार दिनों से अपने काम की जांच करने के लिए बैंगडूबी आर्मी कैंप में प्रवेश कर रहा था. बुधवार को आर्मी कैंप में घुसते वक्त आरोपित ने भूल से मोबाइल से बांग्लादेशी पहचान पत्र दिखा दिया. जिस पर सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में सेना के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपित को बागडोगरा पुलिस थाने को सौंप दिया. गिरफ्तार व्यक्ति नंद मंडल अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आया था. सेना ने आरोपित के मोबाइल से Indian वोटर आईडी, पैन और एटीएम के साथ बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया है. बागडोगरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

यूरोपा लीग: एस्टन विला ने मकाबी तेल अवीव को 2-0 से हराया, मैच के दौरान प्रदर्शन और गिरफ्तारियां

बिहार में एनडीए की 160 से अधिक सीटों के साथ बनेगी सरकार : जेपी नड्डा

बिहार के वोटिंग उत्साह ने दुनिया का खींचा ध्यान, देश की राजनीति और आगामी चुनावों के समीकरण बदलने के संकेत

जेंडर को लेकर ट्रंप की नीति पर सुप्रीम कोर्ट की लगी मुहर, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स... दिल टूटा तो 30 साल की साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, कर्नाटक से गुजरात पुलिस तक चकराई




