इस्लामाबाद, 07 मई . पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत ने “कायरता पूर्ण हमला” करके पाकिस्तान की संप्रभुता को ललकारा है और उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक, पीएम शरीफ ने कहा, “शायद भारत को लगा कि हम पीछे हट जाएंगे, लेकिन वह भूल गया कि यह एक बहादुर राष्ट्र है, जो हर चुनौती का डटकर सामना करना जानता है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की ओर से किए गए इस हमले में 31 निर्दोष नागरिक मारे गए और 57 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने भावुक स्वर में बताया कि इस हमले में एक सात वर्षीय बालक इर्तज़ा अब्बास की भी मृत्यु हुई, जिसकी नमाज़-ए-जनाज़ा में उन्होंने खुद शिरकत की.
शरीफ ने चेतावनी देते हुए कहा, “भारत को हमारे निर्दोष नागरिकों के बहाए गए खून के हर एक बूंद का हिसाब देना होगा. पाकिस्तान शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन यदि कोई हमारे आत्मसम्मान को ललकारता है, तो उसे करारा जवाब देने की हमारी क्षमता पर संदेह नहीं होना चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी प्रकार की आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि “पूरा पाकिस्तान अपने जांबाज सैनिकों के साथ खड़ा है.”
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
दूध में चीजें मिलाएं – 95% घुटनों का दर्द, Joint pain बिलकुल ठीक• ˠ
भारत और पाकिस्तान 'तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम' पर सहमत, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी और जानकारी
डॉक्टरों की भी बोलती बंद हो गयी इस उपाय को देखकर –10 दिन में बालों का झड़ना बंद और 30 दिन में नए बाल• ˠ
क्या आप जानते हैं सवाई माधोपुर के राजा ने रणथंभौर को क्यों चुना था राजधानी? वीडियो में सामने आया 700 साल पुराना काला सच
क्या आप जानते हैं सवाई माधोपुर के राजा ने रणथंभौर को क्यों चुना था राजधानी? वीडियो में सामने आया 700 साल पुराना काला सच