क्या आपका भी सहारा ग्रुप की कोऑपरेटिव सोसाइटियों में पैसा फंसा हुआ है और अभी तक रिफंड नहीं मिला? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को काफी पहले ही आदेश दे दिया था कि निवेशकों का अटका हुआ पैसा ब्याज समेत जल्द से जल्द लौटाया जाए। अब सरकार इस पर एक्शन ले रही है और रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन लोगों ने सहारा की चार मुख्य सोसाइटियों में पैसा लगाया था, वे अब घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके अपना पैसा वापस पा सकते हैं। ये तरीका इतना आसान है कि कोई भी आम आदमी इसे फॉलो कर सकता है।
इन सोसाइटियों के निवेशकों को मिल रहा रिफंडसहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (लखनऊ), सहारायण यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड (लखनऊ), हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (कोलकाता) और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जैसी सोसाइटियों में निवेश करने वाले लोग अब रिफंड के हकदार हैं। अगर आपने इनमें से किसी में भी पैसा जमा किया था, तो बिना देर किए अप्लाई करें।
कौन कर सकता है आवेदन?अगर आपने 22 मार्च 2012 से पहले इन सोसाइटियों में 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा की रकम जमा की थी, तो आप रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पहली किस्त में आपको 10,000 रुपये मिलेंगे। लेकिन याद रखें, आपके पास आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और आधार-सीडेड बैंक अकाउंट होना जरूरी है। ये चीजें न हों तो अप्लाई करने में दिक्कत आ सकती है।
CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन ऐसे करें?सरकार ने CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है, जहां से आप https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/home पर जाकर अपना रिफंड क्लेम कर सकते हैं। ये पोर्टल निवेशकों के लिए स्पेशल तौर पर बनाया गया है, ताकि प्रक्रिया आसान बने।
सबसे पहले पोर्टल पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें। यहां आपको अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और आधार-सीडेड बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी होंगी। फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे डालकर वेरिफाई करें। इसके बाद Depositor Login सेक्शन में आधार के आखिरी 4 डिजिट और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद क्लेम फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें। फिर सोसाइटी का नाम, जमा की गई रकम, जमा करने की तारीख और पासबुक की डिटेल्स डालें। अच्छी बात ये है कि आप एक ही फॉर्म में सभी चार सोसाइटियों के क्लेम भर सकते हैं।
फॉर्म में मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और सहारा डिपॉजिट सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी। अगर आपका रिफंड 50 हजार से ज्यादा है, तो पैन कार्ड भी अपलोड करना होगा। साथ ही अपनी फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करें।
सारी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Submit Claim पर क्लिक करें। आपको एक क्लेम रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा। वेरिफिकेशन और अप्रूवल की पूरी प्रक्रिया में लगभग 45 दिन लग सकते हैं। उसके बाद पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा और इसकी सूचना SMS या ईमेल से मिल जाएगी। आप पोर्टल पर जाकर अपने क्लेम का स्टेटस ट्रैक भी कर सकते हैं। अगर क्लेम कैंसल हो जाए, तो दोबारा अप्लाई करने का ऑप्शन है। बस इतना ध्यान रखें कि सारी जानकारी सही-सही भरें और डॉक्यूमेंट्स कंपलीट हों, ताकि वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत न आए।
You may also like
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त
54 वर्षों बाद आखिर खुल गया बांकेबिहारी का तोशखाना
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट और भविष्य की चुनौतियाँ
धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 3000 करोड़ से पार कारोबार