वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर दुआओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ हिंदू भक्त मंदिरों में उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कलियर में मुस्लिम समुदाय के लोग भी उनके लिए दिल से दुआ मांग रहे हैं। मुस्लिम युवाओं ने प्रेमानंद महाराज की तस्वीर हाथ में लेकर दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल चढ़ाए, और उनकी लंबी उम्र व जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
भक्तों की मायूसी, लेकिन दुआओं से उम्मीद जागीवृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज कई दिनों से बीमार चल रहे हैं, जिससे देशभर के भक्त उदास और चिंतित हैं। उनकी सेहत के लिए हर तरफ दुआएं हो रही हैं। अच्छी खबर ये है कि इन दुआओं का असर दिख रहा है और महाराज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कलियर में मुस्लिम समाज के लोग भी उनके दीर्घायु और जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
दरगाह में खास आयोजन, तस्वीर लेकर पहुंचे भक्तइस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संत प्रेमानंद महाराज की फोटो हाथों में थामे रखी और दरगाह साबिर पाक में चादर-फूल चढ़ाकर दुआ की। इस दौरान मशहूर सिंगर राजा तुर्क, शफीक साबरी, इस्तेखार साबरी जैसे लोग भी मौजूद रहे और सबने मिलकर महाराज की सेहत की कामना की।
संत प्रेमानंद की सेहत पर चिंता में भक्तप्रेमानंद महाराज की तबीयत पिछले कई दिनों से नाजुक बनी हुई है। उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज जैसी गंभीर किडनी बीमारी है, जिसके चलते उन्हें रेगुलर डायलिसिस करानी पड़ती है। साल 2006 में पेट दर्द के बाद ये बीमारी पता चली थी। हाल ही में तबीयत बिगड़ने से उनकी तीर्थयात्रा अनिश्चितकाल तक टाल दी गई है। अब वो वृंदावन में भक्तों से मिलना शुरू कर चुके हैं और स्वास्थ्य में सुधार की ओर बढ़ रहे हैं।
You may also like

Government scheme: गरीबों को पांच किलो गेहूं के साथ मिलेंगी ये चीजें! सरकार कर रही है तैयारी

पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है` ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?

बिजनेसमैन ने 4 लाख का लिया लोन, फाइनैंसर ने 10 लाख दिखा कोर्ट में कर दिया केस, परेशान होकर व्यापारी ने किया सुसाइड

बिजनौर से 128 Km दूर देहरादून कैसे पहुंच गई लड़की? गांव में मचा था गुलदार के उठा ले जाने का शोर

Jokes: एक बुढा बस में सीट पर अकेला बैठा था, तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बैठ गयी! पढ़ें आगे...





