समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव का सोमवार, 11 अगस्त को बैरिकेडिंग फांदना अब राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियां बटोर रहा है। मुद्दा था देश भर में वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ियों और बिहार में SIR का।
इंडिया गठबंधन के संगठनों ने संसद से भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक मार्च निकालने का ऐलान किया था। लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया।
इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग की तरफ जाते हुए एक जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। पुलिस से थोड़ी नोंकझोंक हुई और इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांद दी। उनके इस कदम से सपा और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के हौसले और बुलंद हो गए। अखिलेश के बाद कई और सांसदों ने भी बैरिकेडिंग पार की।
अखबार ने क्या लिखा?अखिलेश यादव द्वारा बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीर को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में भी प्रमुख जगह मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर- ‘Hundreds of Indian Lawmakers Detained at a Protest Claiming Vote Rigging’ में दिल्ली में हुए पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई है। इस खबर में अखिलेश की बैरिकेडिंग फांदते हुए तस्वीर लगाई गई है। अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित इस रिपोर्ट में अंदर रायबरेली सांसद राहुल गांधी की भी तस्वीर शामिल है।
सपा चीफ अखिलेश ने खुद भी बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा कि अपने हक़ और इंसाफ की ख़ातिर लड़ेंगे अब ज़ुल्मों की हर बंदिश हम पार करेंगे!
You may also like
पेखुबेला सौर प्रोजेक्ट में हुआ घोटाला : बिक्रम ठाकुर
सराज में शिक्षण कार्य जल्द होंगे बहाल, 109 क्षतिग्रस्त स्कूलों के लिए 16 करोड़ स्वीकृत : रोहित ठाकुर
सनौरा-नेरीपुल सड़क की खस्ताहालत पर लोगों का प्रदर्शन, चौड़ीकरण की उठी मांग
डीसी कठुआ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेगा साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
जीडीसी हीरानगर ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया