अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। यात्रा 23 जुलाई को समाप्त होगी, जब तीर्थयात्री रास्ते में पड़ने वाले शिव मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने के बाद घर लौटेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए दावा किया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक कांवड़ संघ से ऐसे उपद्रवियों को बेनकाब करने का आग्रह किया।
योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उपद्रवियों ने इस पवित्र तीर्थ को बदनाम करने का सहारा लिया है... हमारे पास उन सभी की सीसीटीवी फुटेज है। हम इसके (कांवड़ यात्रा) समाप्त होने के बाद उनके पोस्टर चस्पा करने जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह ध्यान रखना है कि जहां उत्साह और उमंग है, जहां आस्था और भक्ति है, कुछ तत्व उस उत्साह को भंग करने और इस भक्ति और आस्था को बदनाम करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 12 बजे शोभित विश्वविद्यालय परिसर में उतरा, जिसके बाद उन्होंने मोदीपुरम क्षेत्र में दुल्हेड़ा चौकी के पास बनाए गए मंच से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल से देश के विभिन्न राज्यों से लाखों शिवभक्त कांवड़ के रूप में जल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर मैं हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे सभी शिवभक्तों का हार्दिक स्वागत करता हूं।’’
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा किया।
इस बीच, एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान पर हमला करने के आरोप में तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।
सीआरपीएफ का जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पर सवार होने जा रहा था, जबकि कांवड़िये भी झारखंड के बैद्यनाथ धाम जाने के लिए उसी ट्रेन का टिकट खरीदना चाहते थे। काउंटर पर पहले टिकट खरीदने को लेकर उनके बीच बहस हो गई थी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर तैनात जीआरपी जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और बाद में सीआरपीएफ जवान की मदद के लिए और बल भेजा गया। जीआरपी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान अपनी ड्यूटी के लिए मणिपुर जा रहा था और उसने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में उसकी यात्रा की व्यवस्था की।
जीआरपी ने कांवड़ियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
जीआरपी ने बताया कि बाद में कांवड़ियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात छपार थाना अंतर्गत बरला पुल के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर में कैराना निवासी कावंड़िये अभिषेक (28) की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब अभिषेक और उनके दोस्त मनीष कटारिया गंगा नदी से जल लेने के लिए कैराना से हरिद्वार जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सलीमपुर बाईपास के निकट दो मोटरसाइकिल की टक्कर में अनिल (23) नामक एक अन्य कांवड़िये की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि अनिल और उनका दोस्त घनश्याम गंगा जल लेने के लिए नोएडा से हरिद्वार जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे तीन कांवड़ियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी
फिरोजाबाद जिले के उत्तर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। प्रशासन ने आनन-फानन में रास्ते की सफाई करवाकर स्थिति को संभाला।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र में कोटला चौराहे के पास कांवड़ यात्रा मार्ग पर रविवार देर शाम मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल सफाई कराकर स्थिति को संभाला।
उत्तर थाना प्रभारी संजुल पांडे ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने कोटला चौराहे के ऊपर बने फ्लाईओवर से मांस के कुछ टुकड़े नीचे सड़क पर फेंक दिए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सफाई कराकर वहां से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी कांवड़िया प्रभावित नहीं हुआ। स्थिति शांतिपूर्ण है।
गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात करीब 11:45 बजे कादराबाद के पास दिल्ली-मेरठ रोड पर एक रेस्तरां के सामने हुई। उन्होंने बताया कि चारों कांवड़िये हरिद्वार जा रहे थे, जबकि एम्बुलेंस मेरठ के एक अस्पताल में मरीज को छोड़कर विपरीत दिशा से आ रही थी।
तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी ऋतिक (23), अभिनव (25) और सचिन (38) के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान अजय (30) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि एम्बुलेंस को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के नयी टिहरी में गंगोत्री से लौटते समय ट्रक पलटने से 14 कांवड़िये घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, कांवड़िये हरियाणा से आये थे और गंगा जल लेकर लौट रहे थे। छाम थाना प्रमुख सुखपाल मान ने बताया कि यह दुर्घटना ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैलधार के पास हुई। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक, ओडिशा के नयागढ़ जिले में दारापाड़ा के पास रविवार सुबह एक पिकअप वैन कांवड़ियों से भरे एक ऑटोरिक्शा से टकरा गई। हादसे में एक महिला कांवड़िये की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, ‘‘ऑटोरिक्शा दुर्घटना में घायल हुए सात लोगों को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है।’’
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ महिला स्वयंसेवकों ने सरधना क्षेत्र में गंगा नहर पुल पर एक कांवड़ सेवा शिविर में तीन पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने आरोपों पर कहा कि घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच में कोई आपत्तिजनक गतिविधि सामने नहीं आई है।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया और मोबाइल से वीडियो भी बनाई तथा विरोध करने पर उनके साथ कथित रूप से गाली-गलौज भी की।
सेवा शिविर में मौजूद स्वयंसेवकों ने तत्काल तीनों पुलिसकर्मियों को पकड़कर निकटवर्ती पुलिस चौकी को सौंप दिया। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने बिना विधिक कार्रवाई के तीनों को वहां से जाने दिया, जिससे गुस्साए लोगों ने चौकी परिसर में धरना दिया और दोषियों के निलंबन की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। भाषा Edited by : Sudhir Sharma
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई