पुलिस ने बताया कि बाजपुर के नैनीताल रोड पर स्थित एक निजी स्कूल को ई-मेल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिलने की सूचना फैलते ही क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए। इनमें से कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से अपने साथ घर ले गए।
ALSO READ: दिल्ली के 6 स्कूलों को बम की धमकी, 4 दिन में 88 स्कूलों में दहशत
इस बीच, स्कूल प्रबंधन ने धमकी देने वाले 14 वर्षीय छात्र को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बाद में काउंसलिंग के बाद पुलिस ने छात्र को अभिभावकों के हवाले कर दिया। स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव इंद्रप्रीत बरार ने बताया कि आरोपी छात्र ने बताया है कि परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण स्कूल की छुट्टी करवाने के लिए उसने यह योजना बनाई थी।
बाजपुर के पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसकी पुलिस ने जांच की। लेकिन यह धमकी झूठी पाई गई। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
ALSO READ: जगन्नाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, जानिए कितना पुराना है यह प्रसिद्ध मंदिर
बुधवार को ही जिले के काशीपुर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में एक छात्र ने अपने शिक्षक की डांट और थप्पड़ मारे जाने से नाराज होकर उस पर तमंचे से गोली चला दी थी। गंभीर रूप से घायल शिक्षक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि स्कूली बच्चे इस तरह की घटनाओं को क्यों अंजाम दे रहे हैं?(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
मप्र माईनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन आज कटनी में, दो हजार निवेशक होंगे शामिल
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज गुना जिले में विभिन्न बाढ़ प्रभावित ग्रामों का करेंगे दौरा
उसकी लाइफ से... सुनीता आहूजा का शादी में चीटिंग पर पुराना इंटरव्यू वायरल, कभी गोविंदा ने भी तोड़ दी थी सगाई
प्रसूता को अस्पताल लेकर जा रहा चालक रास्ते में एंबुलेंस रोककर सोया, उठकर लगी गुटखे की तलब, आधे रास्ते में बाहर आ गया बच्चा
Who Is Sergio Gor In Hindi: कौन हैं सर्जियो गोर?, डोनाल्ड ट्रंप ने दी है भारत में इस पद की अहम जिम्मेदारी; एलन मस्क ने सांप बताया था!